Pakistan में Civil War जैसे हालात, Tehreek-e-Labbaik की हिंसा में 7 की मौत, 340 घायल | वनइंडिया हिंद

2021-04-15 235

Pakistan, which is suffering from abuses, is once again under the fire of violence. In Pakistan, supporters of the Islamic party Tehreek-e-Lubbek have been wreaking havoc on the streets of pakistan for the past three days. Pakistan has become a battlefield due to clashes between police and protesters and seven people have been killed and more than 300 injured in the conflict so far.

पाकिस्तान में हो रही हिंसा की वजह फ्रांस की पत्रिका में पिछले साल पैगंबर मोहम्मद के छपे वह विवादित कार्टून हैं, जिसे लेकर इमरान सरकार को फ्रांस के राजदूत को वापस भेजे जाने को लेकर कट्टरपंथी इस्लामिक पार्टी तहरीक-ए-लब्बैक पाकिस्तान ने डेडलाइन दी थी. इसको देखते हुए पाकिस्तान सरकार ने एहतियातन पार्टी के प्रमुख साद हुसैन रिज्वी की गिरफ्तार कर लिया. इसके विरोध में साद हुसैन रिजवी के हजारों समर्थक सड़क पर उतर आए और हिंसा शुरू कर दी. जो देखते हू देखते पूरे पाकिस्तान में फैल गया है. और अब पाकिस्तान में गृहयुद्ध जैसे हालात पैदा हो गए हैं. कट्टरपंथियों के इस हिंसा में अब तक 2 पुलिसकर्मी समेत 7 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 340 से अधिक लोग घायल हैं.

#Tehreek-e-Labbaik #ViolenceInPakistan #OneindiaHindi

Videos similaires